Trending News

ICC रैंकिंग: अभिषेक शर्मा टी20I में बने नंबर-1 बल्लेबाज, रचा इतिहास

ICC रैंकिंग: अभिषेक शर्मा टी20I में बने नंबर-1 बल्लेबाज, रचा इतिहास

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण आया है। युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बल्लेबाज़ों की आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव इस स्थान पर विराजमान रह चुके हैं।

ट्रेविस हेड को पछाड़ा

अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड को पछाड़ते हुए यह स्थान हासिल किया। हेड लंबे समय से इस रैंकिंग पर काबिज़ थे। अभिषेक ने हाल ही में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर 360 वनडे जैसी तेजी से खुद को नंबर-1 बना लिया। इससे पहले वह जिम्बाब्वे के खिलाफ भी टी20I में सेंचुरी जड़ चुके हैं।

अन्य खिलाड़ियों का हाल

ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिश ने 6 स्थानों की छलांग लगाते हुए टॉप-10 में जगह बना ली है और अब वह 9वें पायदान पर हैं। वहीं टिम डेविड 12 पायदान चढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कैमरन ग्रीन ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 64 स्थानों का लंबा सफर तय किया और अब वह 24वें नंबर पर आ गए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों में 205 रन ठोकने वाले खिलाड़ी ने रैंकिंग्स में अच्छी बढ़त बनाई है। गेंदबाज़ों में ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस ने 7 स्थानों का लाभ लेते हुए 8वीं पोजिशन हासिल की है, जबकि सीन एबॉट 21 स्थान की छलांग के साथ 23वें नंबर पर पहुंचे हैं।

टेस्ट रैंकिंग में भी भारत का दबदबा

टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट 904 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक पायदान ऊपर चढ़कर अब 7वें स्थान पर हैं। हालांकि, यशस्वी जायसवाल को 3 स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 8वें नंबर पर खिसक गए हैं।

रवींद्र जडेजा को मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार शतक का इनाम मिला है। वह पांच स्थान की छलांग लगाकर 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी 8 स्थानों का सुधार किया और अब वह 34वें स्थान पर हैं। टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में स्टोक्स को 3 पायदान का फायदा मिला है।

जसप्रीत बुमराह नंबर-1 गेंदबाज़

टेस्ट गेंदबाज़ों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अब भी नंबर-1 स्थान पर कायम हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )