उत्तराखंड: कॉलोनी में भरा पानी, घरों है बाहर निकलना हुआ मुश्किल
देहरादून: प्रदेश भर में भारी बारिश का दौरा जारी है। हालांकि, राजधानी देहरादून में आज बारिश से कुछ राहत मिली है। लेकिन, पिछले दो दिनों हुई भारी बारिश के चलते कई जगहों पर कॉलोनी अब भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ जगहों पर स्थिति ऐसी है कि लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसा ही कुछ नजारा सिद्दुवाला की सैनिक कॉलोनी में भी देखने को मिल रहा है। यहां कालोनी में पानी भरा हुआ है। लोगों का घर से बाहर निकलना भी कठिन हो रहा है।
जलजमाव के कारण अटल भट्ट, भरत सिंह पंवार और विकास कोटनाला के घरों के आगे पानी जमा हो गया है। वहीं, पास में मनराल निवास तीनों तरफ से पानी घिरा हुआ है। नगर निगम कोई सुध नहीं ले रहा है।
जलजमाव के कारण बीमारियों का भी खतरा हो रहा है। इन दिनों डेंगू को लेकर भी लगातार फैलने से रोकने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर कालोनी में जमा पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा है।