मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में परिवार से बिछड़े मासूम को होमगार्ड्स के जवानों ने परिजनों से मिलाया
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में परिवार से बिछड़े मासूम को होमगार्ड्स के जवानों ने परिजनों से मिलाया
मसूरी : विंटर लाइन कार्निवाल, 31 दिसंबर एवं नववर्ष का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड में लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं। विंटर लाइन कार्निवाल मसूरी के दौरान कल शाम को लगभग 7:00 बजे चेन्नई के पर्यटक कुणाल अपने परिवार के साथ माल रोड में घूम रहे थे । अत्यधिक भीड़ होने के कारण पैदल चलते समय अचानक उनके साथ ही घूमने आयी उनकी मासूम बच्ची ( उम्र लगभग 5 वर्ष)का हाथ उनसे छूट गया और वह भीड़ में भटक कर उनसे बिछड़ गयी। बच्ची को रोता देखकर होमगार्ड्स के मसूरी नगर प्लाटून के अवैतनिक प्लाटून कमांडर बलदेव सिंह बेदी एवं प्लाटून सार्जेन्ट दर्शन बडोनी ने बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया और उसके परिजन की तलाश शुरू कर दी। थोड़ी देर तक ढूढ़- खोज करने पर उसके परिजन मिले। बच्ची को सकुशल देखकर परिजनों ने राहत की सांस ली। उन्होंने उत्तराखंड होमगार्ड्स के जवानों का आभार व्यक्त किया है।
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में परिवार से बिछड़े मासूम को होमगार्ड्स के जवानों ने परिजनों से मिलाया