Trending News

देहरादून में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी, सभी स्कूल-आंगनवाड़ी केंद्र बंद

देहरादून में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी, सभी स्कूल-आंगनवाड़ी केंद्र बंद

देहरादून: मौसम विभाग द्वारा जारी की गई ‘रेड’ अलर्ट की चेतावनी के बाद, देहरादून जिला प्रशासन ने 18 सितंबर 2025 को सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है। यह फैसला जनपद में भारी बारिश, आंधी-तूफान, और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मौसम विभाग ने सुबह 01:25 बजे से भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं वज्रपात की चेतावनी दी है। इसके कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ जैसी घटनाएं होने की आशंका है।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कक्षा 1 से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे आवश्यक सावधानी बरतें और मौसम सामान्य होने तक अनावश्यक यात्रा से बचें। जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )