Trending News

Haridwar News : बहते भाई को बचाने कूदीं दो बहनें, तेज बहाव में लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

Haridwar News : बहते भाई को बचाने कूदीं दो बहनें, तेज बहाव में लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

हरिद्वार : रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जब छठ घाट पर नहाते समय गंगनहर में बहते छोटे भाई को बचाने के चक्कर में दो नाबालिग बहनें खुद पानी के तेज बहाव में डूब गईं। भाई किसी तरह झाड़ियों का सहारा लेकर बच निकला, मगर मनीषा (15) और ईशा (14) का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। हादसे की सूचना पर पुलिस और जल पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर शाम तक भी दोनों बहनों का कोई सुराग नहीं मिला।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से मथुरा के भीमनगर के रहने वाले राजेश अपने परिवार के साथ सलेमपुर में रहते हैं और सिडकुल की जेपी ड्रग कंपनी में मेंटेनेंस कर्मचारी हैं। रविवार सुबह करीब नौ बजे राजेश के साले रवि के साथ उनके तीनों बच्चे मनीषा, ईशा और वंश भाईचारा स्थित छठ घाट पर नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान नहाते वक्त वंश गंगनहर के तेज बहाव में बहने लगा।

उसे बचाने के लिए उसकी दोनों बहनों ने बिना कुछ सोचे-समझे गंगनहर में छलांग लगा दी। वंश तो किसी तरह झाड़ियों को पकड़कर बाहर आ गया, लेकिन मनीषा और ईशा बहते पानी में लापता हो गईं। हादसे की खबर मिलते ही रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी और गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जल पुलिस को भी बुलाया गया और दिनभर गंगनहर में सर्च अभियान चलाया गया। एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र चौधरी ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

बताया जा रहा है कि राजेश के तीनों बच्चे स्थानीय स्कूल में पढ़ाई करते हैं और रविवार को स्कूल की छुट्टी होने पर मामा के साथ नहाने आए थे। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया है। वहीं एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि जल पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार दोनों बहनों की तलाश में जुटी है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )