Trending News

Haridwar news : हरिद्वार में गौवंश का कटा सिर मिलने से तनाव, प्रदर्शनकारियों का हंगामा

Haridwar news : हरिद्वार में गौवंश का कटा सिर मिलने से तनाव, प्रदर्शनकारियों का हंगामा

हरिद्वार। धार्मिक नगरी हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय तनाव फैल गया, जब श्यामनगर कॉलोनी में गौवंश का कटा हुआ सिर मिलने की खबर सामने आई। जैसे ही स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, गुस्से का माहौल बन गया। देखते ही देखते हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और इस घटना के खिलाफ आक्रोश जताया।

प्रदर्शनकारियों ने किया सड़क जाम

घटनास्थल पर पहुंचे देवभूमि भैरव सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने गौवंश के कटे सिर को उठाकर दुर्गा चौक ले गए और वहां जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर धरना देकर प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पास के किसी मोहल्ले में अवैध रूप से गौकशी हो रही है और वहीं से यह सिर लाकर फेंका गया है। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर किया माहौल शांत

सूचना मिलते ही सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया और मामले में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

गौवंश के सिर को किया दफन

पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने गौवंश के सिर को एक गड्ढा खोदकर सम्मानपूर्वक दफना दिया। हालांकि, इस घटना से स्थानीय लोगों में अब भी रोष बना हुआ है और वे जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गौवंश का सिर यहां कैसे आया। इसके अलावा, संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

क्या बोले अधिकारी?

सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा ने कहा, “यह संवेदनशील मामला है, और पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है। इलाके की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। जल्द ही दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश

घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासी इस घटना को लेकर डरे हुए हैं और लगातार पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बना रहे हैं। प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )