Trending News

बड़कोट के धराली-राजगढ़ी क्षेत्र में गुलदार की दहशत, घोड़े को बनाया शिकार

बड़कोट के धराली-राजगढ़ी क्षेत्र में गुलदार की दहशत, घोड़े को बनाया शिकार

बड़कोट : तहसील बड़कोट के राजगढ़ी-धराली क्षेत्र में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार तड़के तेंदुए ने धराली गांव के ग्राम प्रधान जगवीर सिंह रावत की खच्चर को मार डाला।

स्थानीय लोगों के अनुसार, तेंदुआ धराली और डख्याट गांव के बीच कई बार घूमते हुए देखा गया है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने अपर यमुना वन प्रभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने और प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

इस मामले में अपर यमुना वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी रविंद्र पुंडीर ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही, प्रभावित परिवार को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )