उत्तराखंड: शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक का गांव में भव्य स्वागत
टिहरी: शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद अपने गॉव पहुंचे शिक्षक दिवाकर प्रसाद पैन्यूली का ग्राम प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली व अन्य ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया व बधाई दी।
ग्राम प्रधान व भाजपा मंडल महामंत्री चन्द्रशेखर पैन्यूली ने कहा कि गॉव के विद्वान शिक्षक को उनकी बुद्धिमत्ता व मेहनत का फल मिला है जो गॉव के लिए गौरवशाली क्षण है।
बताते चलें कि 5 सितम्बर को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह व राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राज्य के उत्कृष्ठ शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरुष्कार से सम्मानित किया।
शिक्षक दिवाकर प्रसाद पैन्यूली वर्तमान में प्रतापनगर के राइका गल्याखेत भदूरा में प्रभारी प्रधनाचार्य के पद पर कार्यरत हैं, जो कि कुछ समय पूर्व उत्तरकाशी के बौन पँजियाला से स्थानांतरित होकर यहाँ आये। दिवाकर प्रसाद पैन्यूली प्रतापनगर के लिखवार गांव के निवासी है,जिन्हें पूर्व में पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्धारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है, वहीं उत्तरकाशी के डीएम द्वारा गुरु गौरव सम्मान भी दिया गया। दिवाकर प्रसाद पैन्यूली के पिताजी पण्डित केशवानंद पैन्यूली व माता लुद्रा देवी समेत उनकी धर्मपत्नी रेखा देवी इस सम्मान से बेहद खुश हैं।
दिवाकर प्रसाद के दो अन्य भाइयों आचार्य प्रभाकर पैन्यूली, कथावक्ता प्रवीण पैन्यूली, तीनो बहनों अनिता व्यास,सुनीता भट्ट,आरती गैरोला सहित उनके चचेरे भाइयों माधव प्रसाद व संजय पैन्यूली सहित दिवाकर प्रसाद बच्चो समीक्षा,अनिरुद्ध व अभ्युदय पैन्यूली ने खुशी व्यक्त की।गॉव पहुंचने पर बधाई देने वालों में ग्राम प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली, बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि उदय पैन्यूली,पूर्व प्रधान व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक पन्नालाल पैन्यूली,चिंतामणि पैन्यूली, जगतम्बा प्रसाद पैन्यूली, कमलेश्वर प्रसाद पैन्यूली,सुभाषचंद्र रतूड़ी, शिक्षक रमेश चन्द्र पैन्यूली, शिक्षक नीरज पैन्यूली आदि लोगों ने दिवाकर प्रसाद पैन्यूली जी को फूल माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
दिवाकर प्रसाद पैन्यूली व उनके समस्त परिवार को बहुत बहुत बधाई, इस गौरवशाली उपलब्धि से आपने पूरे गॉव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।