Trending News

अमेरिका में सरकारी शटडाउन: गैर-जरूरी सेवाएं ठप, ट्रंप की छंटनी की धमकी

अमेरिका में सरकारी शटडाउन: गैर-जरूरी सेवाएं ठप, ट्रंप की छंटनी की धमकी

वॉशिंगट: अमेरिका मंगलवार रात (30 सितंबर 2025) एक बड़े सरकारी शटडाउन की चपेट में आ गया, जब सीनेट अस्थायी फंडिंग बिल को मंजूरी देने में विफल रही। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्थिति को और जटिल करते हुए संघीय कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी की धमकी दी है। बुधवार सुबह से गैर-जरूरी सरकारी सेवाएं ठप हो चुकी हैं, जिसका असर हवाई यात्रा, आर्थिक रिपोर्ट्स और छोटे व्यवसायों के लिए लोन पर पड़ रहा है।

सीनेट में गतिरोध, बिल खारिज

सीनेट में 55-45 के वोट से फंडिंग बिल खारिज होने के बाद सरकार का कामकाज प्रभावित हुआ है। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सत्र में न होने और रिपब्लिकन-डेमोक्रेट्स के बीच समझौते की कमी के कारण आखिरी मिनट में समाधान की उम्मीद धूमिल है। सीनेट के रिपब्लिकन नेता जॉन थ्यून ने कहा, “सप्ताहांत में दोबारा प्रयास हो सकता है, लेकिन अभी गतिरोध टूटने के आसार नहीं हैं।”

लाखों कर्मचारियों पर संकट

लगभग 7,50,000 संघीय कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी (फर्लो) पर भेजे जाने की आशंका है, जिसमें से 50,000 तत्काल प्रभावित हो सकते हैं। ट्रंप प्रशासन ने कुछ कर्मचारियों को बर्खास्त करने की भी चेतावनी दी है। हालांकि, सेना, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और सोशल सिक्योरिटी जैसी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन इनके कर्मचारियों को भी वेतन नहीं मिलेगा।

शटडाउन का व्यापक असर

  • नेशनल पार्क और संग्रहालय: नेशनल पार्क्स और स्मिथसोनियन म्यूजियम्स बंद हो गए हैं। ये 6 अक्टूबर तक फंडिंग पर चल सकते हैं, लेकिन उसके बाद पूरी तरह ठप हो जाएंगे।

  • आर्थिक डेटा प्रभावित: लेबर डिपार्टमेंट का ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स बंद होने से 3 अक्टूबर को होने वाली मासिक जॉब रिपोर्ट जारी नहीं होगी। इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति और अस्पष्ट हो रही है।

  • छोटे व्यवसाय: स्मॉल बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लोन प्रोसेसिंग और फेडरल हाउसिंग एडमिनिस्ट्रेशन के मॉर्टगेज इंश्योरेंस पर रोक लग गई है।

  • हवाई यात्रा: हवाई अड्डों पर लंबी लाइनें और उड़ानों में देरी की आशंका है।

शटडाउन क्या है?

अमेरिका में सरकार चलाने के लिए हर साल बजट पास करना जरूरी होता है। यदि सीनेट और हाउस सहमत नहीं होते, तो फंडिंग रुक जाती है, जिससे गैर-जरूरी सरकारी एजेंसियां बंद हो जाती हैं। कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा जाता है। 1981 से अब तक अमेरिका में 15 बार शटडाउन हो चुका है, और यह पांचवीं सबसे बड़ी शटडाउन स्थिति बन सकती है।

व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया

व्हाइट हाउस ने एक ज्ञापन जारी कर पुष्टि की है कि शटडाउन मंगलवार-बुधवार की रात से शुरू हो गया है। ट्रंप की छंटनी की धमकी को डेमोक्रेट्स ने “राजनीतिक बदला” करार दिया है, जबकि रिपब्लिकन इसे डेमोक्रेट्स की असहमति का नतीजा बता रहे हैं।

आगे क्या?

विश्लेषकों का कहना है कि यह शटडाउन अनिश्चितकाल तक चल सकता है, जैसा कि 2018-19 में 35 दिनों तक चला था। इससे अर्थव्यवस्था को अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है। कांग्रेस और व्हाइट हाउस के बीच बातचीत जारी है, लेकिन फिलहाल कोई समाधान नजर नहीं आ रहा।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )