
भारत सरकार का बड़ा कदम: पाकिस्तान मूल के ओटीटी कंटेंट पर लगा तत्काल प्रतिबंध
नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, मीडिया स्ट्रीमिंग सेवाओं और संबंधित मध्यस्थों को पाकिस्तान से जुड़े मूल कंटेंट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश जारी किया है। यह आदेश सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है।
सरकारी परामर्श के अनुसार, 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने इस निर्णय को और तीव्रता दी। इस हमले में कई भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई, जबकि कई घायल हुए। जांच में पाकिस्तान आधारित राज्य और गैर-राज्य तत्वों की संलिप्तता पाई गई।
क्या है आदेश में:
सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को पाकिस्तान मूल के वेब सीरीज़, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य डिजिटल कंटेंट को हटाने का आदेश दिया गया है, चाहे वह मुफ्त हो या सब्सक्रिप्शन मॉडल पर।
आईटी नियम 2021 के तहत आने वाले नैतिक संहिता के अनुसार, ऐसे किसी भी कंटेंट को प्रकाशित या दिखाने से पहले उसकी देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता और सार्वजनिक व्यवस्था पर असर का मूल्यांकन करना ज़रूरी है।
यदि कंटेंट भारत की सुरक्षा, विदेशों से मैत्रीपूर्ण संबंध या सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा बनता है, तो वह निषिद्ध है।
अधिकारियों ने चेताया है कि आदेश की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह निर्देश सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सक्षम प्राधिकारी की अनुमति से जारी किया गया है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की स्व-नियामक संस्थाओं और उनके संगठनों को भेजा गया है।