उत्तराखंड : युवाओं के लिए अच्छी खबर, पुलिस कांस्टेबल और फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा को STF की हरी झंडी
देहरादून : युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पटवारी भर्ती पेपर लीक के बाद लोक सेवा आयोग ने STF से पुलिस कांस्टेबल और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती को लेकर जानकारी मांगी थी, जिससे भर्तियों के परिणाम जारी होने पर भी संकट मंडराने लगा था, लेकिन अब संकट टल गया है। पुलिस कांस्टेबल और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती को STF ने हरी झंडी दे दी है। अब आयोग जल्द ही कांस्टेबल भर्ती का परिणाम जारी करेगा। फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 22 जनवरी को होगी।
उत्तराखंड : ये है सस्पेंड दरोगाओं की लिस्ट
तीन दिन पहले पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद राज्य लोक सेवा आयोग ने एहतियातन पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट और फॉरेस्ट गार्ड की भावी परीक्षा की प्रक्रिया रोक दी थी। आयोग के अध्यक्ष ने एसटीएफ को पत्र भेजकर इन दोनों भर्तियों पर एसटीएफ जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। यह कहा गया था कि एसटीएफ इन भर्तियों में संदिग्ध तथ्य देखने के बाद बताएगी।
उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, 20 नकलची दरोगा एक साथ सस्पेंड
सोमवार को एसटीएफ ने दोनों भर्तियों को हरी झंडी दिखा दी। आयोग जल्द ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी करेगा, जिसमें एक लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे, जबकि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में दो लाख 10 हजार उम्मीदवार शामिल होने जा रहे हैं, जिनके लिए आयोग ने करीब 610 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। एसटीएफ की रिपोर्ट आने के बाद न केवल आयोग, बल्कि इन लाखों अभ्यर्थियों ने भी राहत की सांस ली है।