
शादी से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी: खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए आज के ताज़ा रेट
लखनऊ/इंदौर। शादी के सीजन से ठीक पहले सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में उन लोगों के लिए यह अच्छी खबर है जो आगामी शादियों के लिए गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार सुबह 9:48 बजे 10 ग्राम सोने की कीमत ₹1,20,752 दर्ज की गई, जो पिछले बंद भाव से ₹657 प्रति 10 ग्राम कम है। दिन के कारोबार में सोना ₹1,19,801 प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर और ₹1,20,970 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपरी स्तर तक पहुंचा।
वहीं, इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक रविवार शाम को 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,20,777 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट का ₹1,10,632 प्रति 10 ग्राम, और 18 कैरेट सोने का भाव ₹92,583 प्रति 10 ग्राम रहा।
Silver Price Today: चांदी में भी गिरावट
एमसीएक्स पर सुबह 9:53 बजे 1 किलो चांदी की कीमत ₹1,46,910 दर्ज की गई, जो पिछले सत्र से ₹848 प्रति किलो कम है। आज के कारोबार में चांदी ने ₹1,46,000 प्रति किलो का लो और ₹1,47,230 प्रति किलो का हाई स्तर बनाया।
क्या अब खरीदें सोना या करें इंतजार?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने के दाम में अभी और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हालांकि, शादी के मौसम को देखते हुए यह समय खरीदारी के लिए बेहतर माना जा रहा है, क्योंकि सीजन नजदीक आते ही दाम फिर से बढ़ने की संभावना रहती है।

