Trending News

उत्तराखंड : रामनगर में फिर बही कार, चार शिक्षक थे सवार

रामनगर: लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों रामनगर की ढेला नदी में एक कार बह गई थी, जिसमें सवार 10 में से 9 लोगों की मौत हो गई थी। आज भी एक कार बह गई। कार में चार शिक्षक सवार थे। गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बच गए।

पहाड़ों पर लगातार बारिश के कारण धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया था। इससे सल्ट की ओर जा रही कार तेज बहाव में बह गई। गनीमत रही कि कार सवार चार अध्यापक-अध्यापिकाएं बचा ली गईं। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबा जमावड़ा लगा रहा। जलस्तर कम होने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी।

रामनगर-बुवाखाल हाईवे पर धनगढ़ी में पुल का निर्माण कार्य नवंबर 2020 से चल रहा है। लेटलतीफी के कारण पुल का निर्माण अभी 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो पाया है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

रामनगर में इस तरह के कई नाले व रपटे हैं, जहां पर कई बार हादसे हो चुके हैं। बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है। बारिश आते ही जल्द करने का आश्वासन दिया जाता है। उसके बाद पूरे साल मामले पर चुप्पी साध ली जाती है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )