
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात, क्षेत्रीय विकास व जनसमस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा
देहरादून: उत्तरकाशी जनपद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जनपद उत्तरकाशी से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं, चल रहे विकास कार्यों, क्षेत्र की आवश्यकताओं तथा समसामयिक मुद्दों पर खुलकर और विस्तार से चर्चा हुई।
दीपक बिजल्वाण ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी बिंदुओं को बेहद गंभीरता से सुना और जनहित से जुड़े मुद्दों के त्वरित समाधान के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया।
मुलाकात के बाद दीपक बिजल्वाण ने मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की जनता के प्रति संवेदनशीलता और सक्रिय कार्यशैली उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने की दिशा में निरंतर प्रेरणा प्रदान कर रही है।”
CATEGORIES ब्रेकिंग न्यूज़

