उत्तराखंड: इतिहास विभागीय परिषद का गठन, प्रांजल जोशी बनी अध्यक्ष
उत्तराखंड: इतिहास विभागीय परिषद का गठन, प्रांजल जोशी बनी अध्यक्ष
डाकपत्थर: वीर शहीद केसरी चन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर इतिहास विभागीय परिषद का हुआ विधिवत गठन किया गया, जिसमें प्रांजल जोशी अध्यक्ष चुनी गई। रानी उपाध्यक्ष, ईशु सचिव, जन्नत सहसचिव, कोषाध्यक्ष अनुपमा, सदस्य प्रीती और प्रियंका रावत चुनी गई।
इतिहास विभाग के साथ ही राजनीति विज्ञान और हिंदी विभागीय परिषद का भी गठन किया गया। जिसमें शुभम चौहान, सचिव राजनीति विज्ञान ने अपने अनुभवों को समेटते हुए परिषद के लक्ष्यों को रेखांकित किया। विभागीय परिषद के संरक्षक प्रो. गोविंद राम सेमवाल रहेंगे। राजनीति विज्ञान विभागीय परिषद की अध्यक्षा कंचन डिमरी, उपाध्यक्ष प्रीति रावत, सचिव शुभम चौहान सहसचिव सुशांत कुमार, कोषाध्यक्ष कुणाल निर्वाचित हुए। सदस्य में जन्नत निर्वाचित हुई। सभी प्राध्यापकों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभ कामनाएं प्रेषित की।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरविंद कुमार अवस्थी ने परिषद की मूल संकल्पना को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी की उपस्थिति कक्षाओं में निरंतरता हो। शिक्षक और विद्यार्थी के बीच संवाद बने। राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमारी चौहान भंडारी ने अंतर्विभागीय परिषद का गठन करते हुए परिषद के विचारात्मक स्वरूप का अवलोकन किया।
इतिहास विभागीय परिषद के प्राध्यापक डॉ. राकेश मोहन नौटियाल, डॉ. विजय बहुगुणा और अविनाश भट्ट इस अवसर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. नीलम ध्यानी, डॉ. सुनील सिंह भी मौजूद रहे। विभागीय परिषद के गठन के पश्चात प्राचार्य प्रो.गोविंद राम सेमवाल ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
उत्तराखंड: इतिहास विभागीय परिषद का गठन, प्रांजल जोशी बनी अध्यक्ष