Trending News

उत्तराखंड: सुरक्षित बचाए गए चौखंबा-3 पर फंसे विदेशी पर्वतारोही

उत्तराखंड: सुरक्षित बचाए गए चौखंबा-3 पर फंसे विदेशी पर्वतारोही

चमोली: चौखंबा-3 पर फंसी विदेशी पर्यटकों को भारतीय वायु सेना, SDRF और उत्तराखंड आपदा प्रबंधन की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर हेली रेस्क्यू के जरिए सुरक्षित बचा लिया है। अमेरिका और इंग्लैंड की रहने वाली दो पर्वतारोही चौखंबा-3 के पर करीब 6500 मीटर की हाइट पर फंस गई थी।

उन्होंने पेजर के जरिए अपने देश की एंबेसी से संपर्क किया था और फिर वहां से भारतीय माउंट ट्रेनिंग फाउंडेशन को सूचना दी गई। उसके बाद चमोली जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क कर हेली रेस्क्यू का अभियान शुरू किया गया। दो दिनों के प्रयास के दोनों को सुरक्षित निकाला लिया गया है।

3 अक्टूबर को आपदा प्रबंधन विभाग चमोली को Indian Mountaineering Foundation के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई कि जनपद अन्तर्गत चौखम्भा पर्वत मे 6015 मीटर की ऊंचाई पर 02 पर्वतारोही (01 USA, 01 UK) फंस गए है, जिनका तुरंत हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया जाना है।

IMF से प्राप्त सूचना के क्रम मे सभी संबंधितो को अलर्ट करते हुए भारतीय वायु सेना से उक्त फंसे हुए नागरिको को सुरक्षित निकाले जाने का अनुरोध किया गया।

 उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन बिभाग चमोली, भारतीय वायु सेना एवं एसडीआरएफ उत्तराखंड एवं अन्य विभागों के सहयोग से दिनांक 04 अक्टूबर 2024 से तत्काल बचाव अभियान प्रारम्भ किया गया। बचाव अभियान के तीसरे दिन आज दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को उक्त दोनों पर्वतारोही को सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया गया है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )