Trending News

यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर: 7 बसें और 3 कारें टकराईं, कई वाहनों में लगी आग, 4 की मौत, 25 घायल

यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर: 7 बसें और 3 कारें टकराईं, कई वाहनों में लगी आग, 4 की मौत, 25 घायल

मथुरा :उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे (दिल्ली-आगरा रूट) पर मंगलवार तड़के घने कोहरे के कारण एक भयावह सड़क हादसा हो गया। कम दृश्यता के चलते पहले तीन कारें आपस में टकराईं, जिसके बाद पीछे से आ रही सात बसें एक-एक कर उनसे जा भिड़ीं। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई वाहनों में तुरंत आग लग गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसा बलदेव थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 127 के पास सुबह करीब 4 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, इसमें सात बसें (एक रोडवेज और छह स्लीपर बसें) और तीन कारें शामिल थीं। आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को मथुरा और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि घने कोहरे में विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण यह चेन रिएक्शन हादसा हुआ। राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। 11 फायर टेंडर और कई एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है और प्रभावित हिस्से में यातायात बहाल करने का काम चल रहा है।

एक चश्मदीद यात्री ने बताया कि बसें पूरी तरह भरी हुई थीं और ज्यादातर लोग सो रहे थे। अचानक जोरदार धमाके की आवाज आई और आग फैल गई। कई यात्रियों ने शीशे तोड़कर जान बचाई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के इलाज के साथ-साथ जांच के आदेश दिए हैं। सर्दियों में कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर ऐसे हादसे आम हो रहे हैं, जिससे सड़क सुरक्षा पर फिर सवाल उठ रहे हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )