Trending News

उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड, शॉर्ट सर्किट से आग, दादी-पोते की दर्दनाक मौत, तीन झुलसे

उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड, शॉर्ट सर्किट से आग, दादी-पोते की दर्दनाक मौत, तीन झुलसे

चमोली : जिले के तहसील थराली स्थित पातला (ताल) गांव में एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। इस हादसे में दादी और पोते की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि घर में मौजूद तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

थराली की तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि हादसा देर रात उस समय हुआ जब घर के भीतर पांच लोग सो रहे थे। अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से पूरे घर में आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आने से दादी और पोते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। पटवारी समेत राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग प्रशासन से प्रभावित परिवार की हरसंभव मदद करने की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने बिजली सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )