Trending News

छापेमारी से किसान परेशान, DGM कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

छापेमारी से किसान परेशान, DGM कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

विद्युत विभाग की छापेमारी से किसान परेशान हैं। इसी छापेमारी के विरोध में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन रोड ने डीजीएम कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया। किसानों ने अनिश्चितकाल तक धरना जारी रखने का ऐलान किया है।

 

मंगलौर क्षेत्र में विजिलेंस टीम द्वारा छापेमारी से किसानों में आक्रोश का माहौल है। किसानों ने इस छापेमार के विरोध में आज डीजीएम कार्यलय के बाहर भारतीय किसान यूनियन रोड ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार की शह पर बिजली  विभाग के अधिकारी छापेमारी कर अन्याय कर रहे हैं।

 

किसानों ने ये आरोप भी लगाया कि बिजली  विभाग के अधिकारी खुद बिजली घरों में बड़े बड़े हीटर जला रहे हैं। लेकिन किसानों के घरों पर छापेमारी कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस द्वारा उन पर लाठीचार्ज भी करवा रहे हैं। उनका कहना है कि वो इसे अब कतई बर्दाश्त नही करेंगे और ये धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )