Entertainment : Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: ‘पुष्पा 2’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन कर बनी देश की हाईएस्ट ओपनर – Khabar Uttarakhand
काफी ज्यादा लंबे इंतजार के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) सिनेमाघरों में कल यानी पांच दिंसबर को रिलीज हो गई। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस में गदर मचा दी और कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ डाले। ओपनिंग डे पर पुष्पा 2 ने सोलिड ओपनिंग की। फिल्म ने हाईएस्ट ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चलिए जानते है कि फिल्म ने पहले दिन(Pushpa 2 Box Office Collection Day 1) कितनी कमाई की।
Pushpa 2 ने पहले दिन की मचाया गदर
बॉक्स ऑफिस को पुष्पा 2 द रूल ने हिला डाला। फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ था। फैंस का एक्साइटमेंट लेवल पीक पर था। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने बेहतरीन कमाई की। सुबह से लेकर रात तक के शोज हाउसफुल रहे। ऐसी दिवानगी शायद ही किसी और फिल्म के लिए देखने को मिली होगी जो इस पुष्पा 2 को मिल रही है। जिसके चलते ओपनिंग डे पर फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।
पहले दिन किया इतना कलेक्शन (Pushpa 2 Box Office Collection Day 1 )
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म पुष्पा 2 ने बुधवार को तेलुगु भाषा में 10.1 करोड़ की कमाई की। तो वहीं पहले दिन गुरुवार को सभी भाषाओं में फिल्म ने 165 करोड़ का कलेक्शन किया। जिसमें केवल तेलुगु भाषा में फिल्म ने सबसे ज्यादा 85 करोड़ का कारोबार किया। तो वहीं हिंदी में 67 करोड़, तमिल में सात, मलयालम में पांच और कन्नड़ में एक करोड़ का कलेक्शन किया।
इसी के साथ फिल्म ने तेलगु पेड प्रीव्यू की कमाई मिलाकर पहले दिन टोटल 175.1 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि ये शिर्फ शुरूआती आंकड़े है। ऑफिशियल डाटा आने के बाद इस फिगर में थोड़ा बदलाव हो सकता है।
हाईएस्ट ओपनर बनी ‘पुष्पा 2’
बता दें कि फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म ने शाहरुख खान की जवान (75 करोड़),पठान (57 करोड़), प्रभास की कल्कि 2898 एडी (95 करोड़), बाहुबली 2(121 करोड़), यश की केजीएफ 2 (116 करोड़), रणबीर कपूर की एनिमल (63.80), जूनियर एनटीआर और रामचरण की आरआरआर (163 करोड़) आदि फिल्मों को ओपनिंग डे की कमाई के मामले में धूल चटा दी। फिल्म देश की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर का खिताब अपने नाम कर लिया है।
वीकेंड पर इतना आंकड़ा पार करेगी ‘पुष्पा 2’
पुष्पा 2 का क्रेज देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में और भी ज्यादा कमाई कर सकती है। उम्मीद है कि फिल्म पहले वीकेंड में 250 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी।