Trending News

Entertainment : Pushpa 2 की सक्सेस के बीच Allu Arjun पर दर्ज हुआ केस, जानें पूरा मामला – Khabar Uttarakhand

Entertainment : Pushpa 2 की सक्सेस के बीच Allu Arjun पर दर्ज हुआ केस, जानें पूरा मामला – Khabar Uttarakhand

पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) की रिलीज से पहले चार दिसंबर को हैदराबाद में फिल्म का प्रीमियर हुआ। इस दौरान फिल्म के मुख्य कलाकर अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) और रशमिका मंदाना भी मौजूद थे। अपने चहेते स्टार को देखने के लिए संध्या सिनेमा‌ के बाहर भीड़ जमा हो गई। भगदड़ (Pushpa 2 Screening Stampede) में दो लोगों की मौत हो गई जिसमें एक 39 साल की महिला रेवती शामिल है। महिला का बच्चा भी घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा हैं। इसी को लेकर अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज हो गया।

pushpa-2-pushpa-2 the rule stampede-two died allu-arjun-pushpa-2-tragedy

Pushpa 2 के प्रीमियर में भगदड़ से महिला की मौत

रिलीज से पहले हुए पुष्पा 2 के प्रीमियर पर अल्लू अर्जुन को देखकर लोगों ने एक साथ सिनेमाघर में घुसने की कोशिश की। जिसके चलते भगदड़ मची और पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। रेवती अपने पति और दो बच्चों के साथ संध्या सिनेमा पहुंची थी। महिला की दम घुटने के चलते मौत हो गई।

इन धाराओं के तहत Pushpa 2 पर दर्ज हुआ मामला

इस भगदड़ के बाद पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन, उनकी सेक्युरिटी टीम और संध्या सिनेमा के मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। बता दें कि मृत महिला के परिवार वालों ने अल्लू के खिलाफ ये केस दर्ज किया है। हैदराबाद के चिक्काडपल्ली थाने में आईपीसी की धारा 105 और 118(1) के तहत ये केस दायर हुआ है। सिनेमाघर के मैनेजमेंट ने अभिनेता पर आरोप लगाया है कि अल्लू ने अपने आने की जानकारी पहले से नहीं दी थी। जिसके चलते भीड़ बेकाबू हुई। भीड़ को काबू करने के इंतजाम भी उनके पास नहीं थे। इसके साथ ही एक्टर के सुरक्षाकर्मियों द्वारा धक्का-मुक्की का भी आरोप लगाया जा रहा है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )