Trending News

रोजगार समाचार : UKSSSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 10 भर्तियों की डेट्स घोषित

रोजगार समाचार : UKSSSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 10 भर्तियों की डेट्स घोषित

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह-‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों में होने वाली 10 भर्तियों की परीक्षा तिथियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने यह परीक्षा कार्यक्रम भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से जारी किया है।

राज्य के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए यह परीक्षा कैलेंडर एक बड़ी राहत लेकर आया है, जो लंबे समय से सरकारी नौकरियों की राह देख रहे थे। इसमें पुलिस आरक्षी से लेकर सहायक कृषि अधिकारी जैसे विविध पदों की लिखित परीक्षाएं शामिल हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि घोषित तिथियां संभावित हैं और आवश्यकता पड़ने पर इनमें संशोधन किया जा सकता है।


UKSSSC परीक्षा कार्यक्रम 2025: प्रस्तावित तिथियां

क्रमांक विज्ञापन संख्या / पदनाम प्रस्तावित परीक्षा तिथि
1 विज्ञापन संख्या-65: आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) एवं आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरुष) 03 अगस्त, 2025
2 विज्ञापन संख्या-64: कनिष्ठ सहायक एवं अन्य पदों की टंकण परीक्षा 18 अगस्त, 2025 से
3 विज्ञापन संख्या-68: प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, उद्यान विज्ञान, पशुपालन विभाग) / मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 24 अगस्त, 2025
4 विज्ञापन संख्या-68: फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, प्रतिरूप सहायक, वैज्ञानिक सहायक 31 अगस्त, 2025
5 विज्ञापन संख्या-69: सहायक लेखाकार एवं अन्य 07 सितंबर, 2025
6 विज्ञापन संख्या-70: स्नातक स्तरीय परीक्षा 21 सितंबर, 2025
7 विज्ञापन संख्या-71: सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 / सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) 05 अक्टूबर, 2025
8 विज्ञापन संख्या-68: सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 (रसायन शाखा) 12 अक्टूबर, 2025
9 विज्ञापन संख्या-68: प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (अभियंत्रण शाखा) 12 अक्टूबर, 2025
10 विज्ञापन संख्या-72: राज्य / जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग 09-10 नवम्बर, 2025

फार्मासिस्ट परीक्षा स्थगित

विज्ञापन संख्या 68 के अंतर्गत फार्मासिस्ट पदों की परीक्षा की तिथि फिलहाल स्थगित रखी गई है। सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल के अनुसार यह निर्णय माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के कारण लिया गया है। अगली तिथि न्यायालय के आदेशानुसार घोषित की जाएगी।


डेट्स पर बनाएं रखें नजर 

  1. उपर्युक्त परीक्षा तिथियां संभावित हैं, आवश्यकतानुसार इनमें परिवर्तन किया जा सकता है।

  2. फार्मासिस्ट पद हेतु परीक्षा तिथि न्यायालयीय निर्देश तक स्थगित है।


 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )