Trending News

मनसा देवी मंदिर हादसा: भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल, अस्पताल पहुंचे सीएम धामी

मनसा देवी मंदिर हादसा: भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल, अस्पताल पहुंचे सीएम धामी

हरिद्वार | सावन के सोमवार पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर हुए भगदड़ हादसे में अब तक आठ श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी कि कुल 35 घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

भीषण हादसे के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस सेवा की सात और ‘खुशियों की सवारी’ की दो एंबुलेंस मौके पर तैनात की गईं। इन वाहनों के माध्यम से घायल श्रद्धालुओं को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे कई की जान बचाई जा सकी। मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी रहा।

जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की सूची इस प्रकार है:

1. वकील, उम्र 45

2. आरुष, उम्र 6, निवासी रामपुर मुरादाबाद

3. विशाल, उम्र 19

4. विपिन, उम्र 18

5. शांति, उम्र 60

6. रामभरोसे, उम्र 65

7. अज्ञात, अनुमानित उम्र 19

8. विक्की, उम्र 25

हादसे के बाद पूरे शहर में मातम पसरा है और मंदिर प्रशासन से लेकर सुरक्षा प्रबंधन तक पर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं, और यह देखा जा रहा है कि क्या सुरक्षा इंतजामों में कोई चूक हुई थी।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )