Trending News

उत्तराखंड में 789 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षा मंत्री ने दिए तैनाती के निर्देश

उत्तराखंड में 789 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षा मंत्री ने दिए तैनाती के निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित माध्यमिक विद्यालयों में 789 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

यह नियुक्तियां कला वर्ग के विभिन्न विषयों में रिक्त पदों के सापेक्ष की जाएंगी। प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन शिक्षकों की जल्द से जल्द तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो।

 

कला वर्ग में विभिन्न विषयों के लिए नियुक्ति

सरकार द्वारा मेरिट के आधार पर इन अतिथि शिक्षकों का चयन कर लिया गया है और जिलों को विषयवार सूची भेज दी गई है। जिन विषयों में नियुक्ति होनी है, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

 

हिंदी – 193 पद

 

भूगोल – 90 पद

 

अर्थशास्त्र – 194 पद

 

नागरिकशास्त्र – 217 पद

 

इतिहास – 95 पद

जनपदवार अतिथि शिक्षकों की तैनाती

इन शिक्षकों को उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में तैनात किया जाएगा, विशेष रूप से पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों में, जहां शिक्षकों की सबसे अधिक कमी महसूस की जा रही है। जिला वार नियुक्ति इस प्रकार होगी:

 

चमोली – 101

 

पिथौरागढ़ – 98

 

पौड़ी – 154

 

अल्मोड़ा – 90

 

उत्तरकाशी – 22

 

टिहरी – 61

 

नैनीताल – 39

 

चंपावत – 44

 

बागेश्वर – 55

 

रुद्रप्रयाग – 61

 

देहरादून – 19

 

ऊधमसिंहनगर – 42

 

हरिद्वार – 03

 

शिक्षा मंत्री का बयान

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा,

“प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कला वर्ग के 789 अतिथि शिक्षकों की मेरिट सूची तैयार कर जिलों को भेज दी गई है। सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इन शिक्षकों की शीघ्र तैनाती सुनिश्चित करें, ताकि प्रदेश के नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।”

 

पहले भी हुई थी 157 विज्ञान शिक्षकों की भर्ती

गौरतलब है कि इससे पहले विज्ञान वर्ग के 157 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। अब सरकार ने कला वर्ग में भी शिक्षकों की भर्ती का निर्णय लिया है, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई व्यवधान न आए।

 

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )