Trending News

ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा, फिर ऐसे बची जान

ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा, फिर ऐसे बची जान

बरेली: प्रसव के दौरान चिकित्सकों की घोर लापरवाही का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ऑपरेशन के बाद महिला के गर्भाशय में ही एक कपड़ा छोड़ दिया गया। इस गंभीर चूक के चलते महिला की जान जोखिम में पड़ गई। शिकायत मिलने पर जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अविनाश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील करवा दिया है। अस्पताल संचालक शहबाज और अज्ञात चिकित्सकों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी इस मामले की गहन जांच के लिए एक टीम का गठन किया है।

ऑपरेशन से हुआ था प्रसव

भोजीपुरा निवासी ताहिर खान ने बताया कि उनकी गर्भवती पत्नी नूरजहां को 3 जून को एवन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने ऑपरेशन के माध्यम से प्रसव कराया, लेकिन दुर्भाग्यवश शिशु की मौत हो चुकी थी। पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद नूरजहां को छुट्टी दे दी गई, मगर उनके पेट में लगातार असहनीय दर्द बना रहा। टांके से मवाद (पस) आने लगा, जिसके बाद 10 दिन बाद गणेश डायग्नोस्टिक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड और शुभ डायग्नोस्टिक्स पर सीटी स्कैन कराया गया। दोनों रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि नूरजहां के गर्भाशय में रक्त साफ करने का एक कपड़ा छूट गया था।

दोबारा ऑपरेशन से बची जान

रिपोर्ट में इस लापरवाही की पुष्टि होने के बाद, एवन अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही के कारण नूरजहां के गर्भाशय में गंभीर संक्रमण फैल गया। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत एक दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक और ऑपरेशन करके वह कपड़ा निकाला गया। इस दूसरे ऑपरेशन के बाद ही उनकी जान बचाई जा सकी।

डीएम के निर्देश पर कार्रवाई

शनिवार को ताहिर खान ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो डीएम अविनाश सिंह को दिखाया। वीडियो देखकर डीएम ने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विश्राम सिंह को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दोपहर में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अस्पताल को सील कर दिया।

बाद में, ताहिर की शिकायत के आधार पर भोजीपुरा थाने में अस्पताल संचालक शहबाज और अज्ञात चिकित्सकों के विरुद्ध लापरवाही, जानबूझकर जान खतरे में डालने, चोट पहुँचाने और धमकाने की धाराओं के तहत प्राथमिक (FIR) भी दर्ज की गई है। इस मामले की आगे की जांच जारी है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )