Trending News

हरिद्वार में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, गंगा में बहा युवक, तलाश जारी

हरिद्वार में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, गंगा में बहा युवक, तलाश जारी

हरिद्वार : पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम है, लेकिन हरिद्वार में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दुखद घटना सामने आई है। मंगलवार रात कनखल के राजघाट पर गणेश विसर्जन के लिए गए 38 वर्षीय निखिल गुप्ता गंगा की तेज धारा में बह गए। उनका संतुलन बिगड़ने के बाद यह हादसा हुआ। घटना के बाद से ही उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है।

युवक की तलाश में जुटा प्रशासन

रात में अँधेरा होने के कारण निखिल का पता नहीं चल सका। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और तुरंत सर्च अभियान शुरू किया। सुबह होते ही गोताखोरों की मदद से फिर से तलाश शुरू कर दी गई है। कनखल थाने के एसएसआई रमेश सैनी ने बताया कि जल्द से जल्द युवक का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।

गंगा का बढ़ा हुआ जलस्तर

इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियों का जलस्तर काफ़ी बढ़ा हुआ है। हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर (293.00 मीटर) को पार कर गया है और खतरे के निशान (294.00 मीटर) के क़रीब है। ऐसे में नदी में जाना काफ़ी ख़तरनाक है। इस हादसे ने एक बार फिर से इस बात को उजागर किया है कि प्रशासन को इस तरह के मौकों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए और लोगों को उफनती नदी से दूर रहने की हिदायत देनी चाहिए।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )