Trending News

घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें और उड़ाने रद्द, कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें और उड़ाने रद्द, कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पूरे देश में ठंड का दौर जारी है। पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है। इसकी वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सैकड़ों उड़ाने और ट्रेनें रद्द कर दी गई है। उत्तर भारत के कई राज्यों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

IMD के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण 6 जनवरी तक राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि कोहरे की वजह से परिचालन पर असर पड़ेगा। यात्रियों से आग्रह है कि वे अपडेट के लिए एयरलाइंस से संपर्क करें। आज दिल्ली एयरपोर्ट पर 90 से ज्यादा उड़ाने देरी से चल रही हैं।

IMD ने आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर जैसे उत्तरी क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है। साथ ही पंजाब और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट गरज के साथ बारिश होने की संभावना हैष तेलंगाना और कर्नाटक में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है, जबकि उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।

5 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, मेद्यालय, मध्य प्रदेश और बिहर के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने के आसार हैं। इसी के साथ दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को एक्यूआई 371 पर बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप III के तहत प्रतिबंध लगा दिए हैं।

इसमें पांचवी क्लास तक के लिए हाइब्रिड मोड और बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल कारों पर प्रतिबंध, दिल्ली और कुछ एनसीआर जिलों में सार्वजनिक कार्यालयों और नगर निकायों के लिए अलग-अलग समय साथी ही राष्ट्रीय राजधान क्षेत्र में निर्माण के कामों पर भी बैन रहेगा।

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )