Trending News

उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर, नशे में धुत कार चालक ने तीन लोगों को कुचला, गंभीर घायल

उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर, नशे में धुत कार चालक ने तीन लोगों को कुचला, गंभीर घायल

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती देर रात प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नंदा की चौकी में एक तेज रफ्तार कार ने दो स्कूटी सवारों और एक पैदल राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से नशे में धुत कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

हादसे में तीन लोग घायल

यह घटना नंदा की चौकी के पास हुई, जब सेलाकुई निवासी कार चालक कैलाश अपने वाहन से घर लौट रहा था। तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने पहले एक स्कूटी को टक्कर मारी, जिस पर राजू साहनी और उनकी पत्नी रेखा साहनी सवार थे। इसके बाद कार ने पैदल चल रहे चंद्र जायसवाल को भी अपनी चपेट में ले लिया।

उत्तराखंड : महाविद्यालयों में 117 योग प्रशिक्षकों की होगी तैनाती, यहां होगा इंटरव्यू 

घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा। घायलों में से दो को प्रेमनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रेमनगर के प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस ने मौके से ही कार चालक कैलाश को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। देहरादून में इस तरह की सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

मार्च 2025 में राजपुर रोड पर एक लग्जरी कार ने साईं मंदिर के पास चार लोगों को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके अलावा, 28 जुलाई 2025 को पटेल नगर क्षेत्र के आईएसबीटी के पास एक प्राइवेट बस की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई थी। ये घटनाएं शहर में यातायात सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )