Trending News

बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया डीपीएस स्कूल

बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया डीपीएस स्कूल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका को फोन पर धमकी दी गई, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने तत्काल परिसर खाली कराया और पुलिस को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7:24 बजे कंट्रोल रूम को धमकी कॉल मिली। खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वायड और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।

इससे पहले जुलाई महीने में भी दिल्ली के 20 से अधिक स्कूलों को ईमेल के जरिए बम धमकी दी गई थी। हालांकि जांच में सभी धमकियां झूठी निकली थीं। उस दौरान पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल, द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास के मदर्स इंटरनेशनल स्कूल और लोदी एस्टेट के सरदार पटेल विद्यालय समेत कई प्रतिष्ठित संस्थान निशाने पर थे।

सिर्फ स्कूल ही नहीं, दिल्ली के प्रमुख कॉलेज जैसे आईपी कॉलेज फॉर विमेन, हिंदू कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को भी धमकी भरे ईमेल प्राप्त हो चुके हैं। तलाशी के बाद ये सभी धमकियां फर्जी साबित हुईं।

लगातार आ रही धमकियों से छात्रों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस इन्हें गंभीरता से लेते हुए हर बार सघन जांच अभियान चला रही है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )