Trending News

DM की मुश्किलें बढ़ीं : लोकसभा अध्यक्ष के दौरे में प्रोटोकॉल उल्लंघन पर शासन सख्त

DM की मुश्किलें बढ़ीं : लोकसभा अध्यक्ष के दौरे में प्रोटोकॉल उल्लंघन पर शासन सख्त

देहरादून : लोकसभा अध्यक्ष के 12 जून को हुए देहरादून दौरे में निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन न करना देहरादून के जिलाधिकारी को भारी पड़ सकता है। उत्तराखंड शासन के प्रोटोकॉल विभाग ने डीएम से स्पष्टीकरण तलब करते हुए मामले को गंभीर लापरवाही बताया है।

प्रोटोकॉल विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि लोकसभा सचिवालय ने शिकायत की है कि देहरादून दौरे के दौरान लोकसभा अध्यक्ष को उचित सम्मान नहीं दिया गया और तय शिष्टाचार का उल्लंघन हुआ। इस संबंध में भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने भी 19 जून को पत्र जारी कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि जिलाधिकारी से संपर्क करने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। शासन ने इसे गंभीर प्रशासनिक चूक मानते हुए डीएम से पूरे घटनाक्रम पर तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है।

शासन की ओर से यह भी साफ किया गया है कि राज्य में प्रोटोकॉल नियमों का उल्लंघन अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब राज्य प्रशासनिक व्यवस्था की साख और जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। देखना होगा कि डीएम देहरादून इस प्रकरण में क्या जवाब देते हैं और शासन इस पर आगे क्या रुख अपनाता है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )