Trending News

पुरोला में  आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण

पुरोला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण

उत्तरकाशी: पुरोला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण

पुरोला: पुरोला क्षेत्र में देर रात हुई भारी बारिश और बादल फटने की घटना से भारी नुकसान हुआ है। लोगों की खेती बर्बाद हो गई। घरों को भी खतरा बना हुआ है। कई रास्ते बंद हो गए हैं। क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने मौके पर पहुंचकर लोगों का हाल जाना।

इस दौरान उन्होंने क्षेत्र का में हुए नुकसान की अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों से भी भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान हुआ है। लेकिनन, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। जिला पंचाय उनके साथ खड़ी है। सरकार भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। सभी की यथाउचित मदद का भरोसा भी दिया।

लोगों को ढांढस बंधाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि लोगों की पूरी मदद की जाए। राहत-बचाव कार्य में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। साथ ही अपने सहयोगियों से भी लोगों मदद करने की अपील की है।

उत्तरकाशी: पुरोला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )