Trending News

उत्तरकाशी: दीपक बिजल्वाण ने CM धामी को दिया ज्ञापन, लोगों के आशियाने बचाने की मांग

उत्तरकाशी: दीपक बिजल्वाण ने CM धामी को दिया ज्ञापन, लोगों के आशियाने बचाने की मांग

उत्तरकाशी: जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने CM धामी को दिया ज्ञापन, लोगों के आशियाने बचाने की मांग

उत्तरकाशी: जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। इसमें उन्होंने कहा है कि सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने के होईकोर्ट के आदेश का सभी सम्मान करते हैं। उन्होंने मांग की है कि प्रभावित परिवारों को भूमि आवंटित कर विस्थापित किया जाना चाहिए। सालों से रह रहे लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट तक खड़ा हो गया है। उसे बचाने के लिए वैधानिक उपाय भी खोजा जाना चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिल सके।

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने यह भी कहा कि इस कार्रवाई से कई परिवार बेघर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले के चिन्यालीसौंड़ समेत अन्य क्षेत्रों में लोग परेशान हैं। जिनको अतिक्रमण कहा जा रहा है, उनमें से कई घर लीज और सरकारी आवंटन की जमीन पर बने हैं। ऐसे में कैसे इन सभी को अवैध माना जा सकता है।

बिजल्वाण ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों को उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने सीएम धामी से लोगों की इस समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग है, जिससे लोगों को मुयिकल से बाहर निकाला जा सके।

उत्तरकाशी: जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने CM धामी को दिया ज्ञापन, लोगों के आशियाने बचाने की मांग

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )