Trending News

सुभारती कॉलेज पर जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 87.50 करोड़ रुपये की होगी वसूली

सुभारती कॉलेज पर जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 87.50 करोड़ रुपये की होगी वसूली

देहरादून : जिला प्रशासन ने स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से संबद्ध सुभारती मेडिकल कॉलेज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 87.50 करोड़ रुपये की बकाया राशि वसूलने के लिए रिकवरी वारंट जारी किया है। यह राशि छह वर्षों तक लगभग 300 छात्रों से पूर्ण शुल्क वसूलने के बावजूद कॉलेज में आवश्यक संरचना और सुविधाओं के अभाव में छात्रों को रखने से हुई राजस्व हानि के मद में है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनता के धन की लूट किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन राजस्व वसूली के लिए हर हद तक जाएगा। चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने भी पूर्ण वसूली के लिए जिलाधिकारी से सिफारिश की है।
सूत्रों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में कॉलेज के बैंक खातों को सीज करने और संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा सकती है। जिलाधिकारी ने सुभारती समूह से बकाया राजस्व की शीघ्र वसूली सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
राजस्व हानि को अस्वीकार्य बताते हुए जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में छोटे-बड़े सभी बकायेदारों की विस्तृत सूची तैयार करने के आदेश दिए हैं। साथ ही, तहसीलों से वसूली की दैनिक प्रगति रिपोर्ट तलब की गई है। प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर बकाया राशि वसूलने का फैसला लिया है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )