कोटद्वार : जशोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण पर उप जिलाधिकारी की कार्रवाही, एक इकाई सीज कर कई को दी चेतावनी
posted on : दिसंबर 29, 2023 2:38 अपराह्न
कोटद्वार। जशोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इकाईयो में हो रहे प्रदूषण की शिकायत पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार ने राजस्व टीम सहित सिडकुल प्रबंधक के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया…. उपजिलाधिकारी ने 5 ईकाईयो का निरीक्षण किया जिसमें एक इकाई में आधुनिक बैग फिल्टर न होने के कारण से सीज कर दिया गया जबकि कई को चेतावनी दी गयी…
आपको बता दे की जशोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इकाइयों में काफी लंबे समय से प्रदूषण की शिकायत जनता के द्वारा की जा रही थी जिस पर स्थानीय प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड देहरादून ने कार्यवाही करते हुए कई फैक्ट्रियों को पूर्व में सीज किया था…. जिसके बाद इकाइयों में प्रदूषण कम करने के लिए आधुनिक बैक फिल्टर लगाने के निर्देश जारी किए गए थे जिस पर अंतिम तिथि दिसंबर 2022 जारी की गई थी… समय खत्म होने के बाद भी औद्योगिक इकाइयों के संचालकों ने प्रशासन से 30 जून 2023 तक का समय मांगा… जिस पर प्रशासन ने उन्हें अतिरिक्त समय दे दिया था… लेकिन 30 जून 2023 का समय अवधि खत्म होने के बाद भी कई इकाइयों के संचालकों ने आधुनिक बैक फिल्टर नहीं लगाए…