Trending News

देहरादून में माता वाला बाग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, महंत के खिलाफ प्रदर्शन

देहरादून में माता वाला बाग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, महंत के खिलाफ प्रदर्शन

देहरादून : देहरादून में आज माता वाला बाग बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और हाथों में काले झंडे लेकर महंत देवेंद्र दास के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सहारनपुर चौक से माता वाला बाग तक मार्च निकाला, जिसमें सभी समुदायों के लोग शामिल हुए। यह रैली अधिवक्ता अमित तोमर के नेतृत्व में आयोजित की गई।

अमित तोमर ने बताया कि करीब 300 साल पहले श्री गुरु राम राय जी की चौथी पत्नी माता पंजाब कौर ने यह बाग आम जनता के लिए बनवाया था, जहां एक प्राचीन हनुमान मंदिर भी स्थापित किया गया था। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आज यह स्थल आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि झंडे जी के मेले के दौरान संगत की आड़ में अराजक तत्वों द्वारा जेसीबी से मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया। वर्ष 2018 में भी बाग को लेकर विवाद हुआ था, जब यहां प्रवेश के लिए 500 रुपये की पर्ची अनिवार्य की गई थी, जिसका लोगों ने विरोध किया था।

प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें हैं-

  • तोड़े गए प्राचीन हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाए।

  • माता वाला बाग आम जनता के लिए फिर से खोला जाए।

  • बच्चों के लिए खेल मैदान की व्यवस्था की जाए।

अमित तोमर ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस पूरे मामले में शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस संबंध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )