Trending News

Dehradun : IMA POP : इस दिन होने जा रही है POP, कैडेट्स ने शुरू की रिहर्सल – Khabar Uttarakhand

आईएमए (IMA) में पासिंग परेड का आयोजन 14 दिसंबर को होने जा रहा है. पासिंग आउट परेड (POP) से पहले अकादमी में कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.

14 दिसंबर को देश को मिलेंगे जाबांज अफसर

देश को जल्द ही जाबांज अफसरों की टोली मिलने जा रही है. 14 दिसंबर को आईएमए में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा. जिसमें शिरकत कर देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट बतौर अधिकारी अपने-अपने देश की सेना का हिस्सा बनेंगे. बता दें पीओपी के लिए सेना के वरिष्ठ अधिकारी, देश-विदेश से आए लोग और कैडेट के परिजन परेड देखने देहरादून पहुंचेंगे.

POP के लिए कैडेट्स ने शुरू की रिहर्सल

मिली जानकारी के अनुसार छह दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की जाएगी. जिसमें आर्मी कैडेट काॅलेज विंग के कैडेट को डिग्री देंगे. इसके बाद एसीसी विंग के कैडेट अकादमी का हिस्सा बन जाएंगे. वहीं दस दिसंबर को डिप्टी कमांडेंट और 12 दिसंबर को कमांडेंट परेड का आयोजन किया जाना है. पीओपी के लिए कैडेट्स ने रिहर्सल शुरू कर दी है.

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )