उत्तरकाशी: राहत-बचाव कार्य देख CM धामी के मुरीद हुए दीपक बिजल्वाण
उत्तरकाशी: राहत-बचाव कार्य देख CM धामी के मुरीद हुए दीपक बिजल्वाण
उत्तरकाशी: सिलक्यारा-बड़कोट टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए केंद्र और राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार लगातार काम कर रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी घटना के सामने आने के बाद दो बार घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं। इसके अलावा भी लगातार हर दिन की अपडेट रेस्क्यू कार्यों में जुटी एजेंसियों से ले रहे हैं। जिस तरह से मुख्यमंत्री धामी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। उनकी इस गंभीरता के उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण मुरीद हो गए हैं।
दीपक बिजल्वाण का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी निगरानी में राहत और बचाव कार्यों पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। उनका कहना है की मौके पर जाकर उन्होंने देखा है कि किस तरह दिन-रात मजदूरों को बचाने के लिए काम किया जा रहा है। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों के एक्सपर्ट और एजेंसियों को रेस्क्यू कार्य के लिए बुलाया गया है।
साथ ही उन्होंने कहा की इस कार्य में सभी को राज्य और केंद्र सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए। यह समय 41 जिंदगियों को बचाने का है। इसमें राजनीति नहीं की जानी चाहिए। बल्कि मिलकर काम को किस तरह बेहतर ढंग से आगे बढ़ाया जा सकता है, इस पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक दीपक बिजल्वाण ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो बार घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं। कई जिलों के अधिकारियों को मौके पर तैनात किया गया है। मजदूरों के परिजनों के रहने और खाने का खर्च भी सरकार उठा रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीएम धामी इस पूरे मामले में कितने गंभीर और संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति करने वालों को इससे दूर रहना चाहिए।
उत्तरकाशी: राहत-बचाव कार्य देख CM धामी के मुरीद हुए दीपक बिजल्वाण