
“पाकिस्तान को फिर मिला करारा जवाब, पूरा देश सेना के साथ खड़ा : दीपक बिजल्वाण
उत्तरकाशी: निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने पाकिस्तान पर भारतीय सेना की ताज़ा कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि हमारी वीर सेनाएं हर बार देश का गौरव बढ़ाती रही हैं और इस बार भी उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है।
दीपक बिजल्वाण ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से हत्या करने वाले आतंकियों को सबक सिखाने के लिए भारत ने निर्णायक कदम उठाया है। हमारी सेना ने न सिर्फ आतंकी ठिकानों को तबाह किया, बल्कि ड्रोन हमलों के जरिए पाकिस्तान के कई शहरों में उसकी अक्ल भी ठिकाने लगा दी है।”
उन्होंने इस कार्रवाई को आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम बताते हुए कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाना ज़रूरी था, और भारतीय सेना ने वह काम बखूबी किया है। बिजल्वाण ने साफ कहा कि इस समय पूरा देश एकजुट है और सेनाओं के साथ खड़ा है।
सेना को दी बधाई
बिजल्वाण ने भारतीय सेना को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने दुश्मनों को उनके ही घर में घुसकर मारा है, उससे देश का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है।
“हमारी सेना ने पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया था, और अब ड्रोन हमलों के जरिए भी यह साबित कर दिया कि भारत अब चुप नहीं बैठता।”
सरकार की रणनीति को भी बताया सराहनीय
उन्होंने केंद्र सरकार की रणनीतिक सोच की भी तारीफ की और कहा कि सेना और सरकार की आपसी तालमेल ने यह संभव बनाया है कि भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहा है।
“हर नागरिक सेना के साथ”
बिजल्वाण ने अपने बयान में इस बात पर ज़ोर दिया कि “देश का हर नागरिक इस वक्त सेना और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। यह समय एकजुटता का है और भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर उसके नागरिकों पर हमला हुआ, तो जवाब दुगुनी ताकत से मिलेगा।”