Trending News

राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में एनएसएस शिविर में पहुंचे दीपक बिजल्वाण, समाज सेवा ही राष्ट्र निर्माण की नींव

राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में एनएसएस शिविर में पहुंचे दीपक बिजल्वाण, समाज सेवा ही राष्ट्र निर्माण की नींव

बड़कोट : राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, बड़कोट में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वयंसेवकों ने समाज सेवा और व्यक्तित्व विकास से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई।

“स्वयं से पहले समाज”

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा ही राष्ट्र निर्माण की नींव है और युवाओं को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने “स्वयं से पहले समाज” की भावना को आत्मसात करने का आह्वान किया।

युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण का मंच

शिविर के दौरान वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सिर्फ एक सेवा कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण का एक उत्कृष्ट मंच भी है। यहाँ सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित होती है, जो भविष्य में एक सशक्त समाज की नींव रखती है।

स्वयंसेवकों के उत्साह की सराहना

शिविर में स्वयंसेवकों के जोश और समर्पण की सराहना करते हुए आयोजकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं। उन्होंने युवाओं को समाजहित में कार्य करने और एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों, गणमान्य व्यक्तियों और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजकों ने स्वयंसेवकों के योगदान की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )