Trending News

यमुनोत्री और गंगोत्री यात्रा व्यवस्था पर दीपक बिजल्वाण ने बुलाई अहम बैठक

यमुनोत्री और गंगोत्री यात्रा व्यवस्था पर दीपक बिजल्वाण ने बुलाई अहम बैठक

उत्तरकाशी: जिले में चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिला पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष और प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने कल एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

दीपक बिजल्वाण ने कहा कि इस बार यात्रा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से घोड़ा-खच्चर संचालन, पालकियों की व्यवस्था, सुरक्षा उपायों और मार्ग पर आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करने पर जोर दिया है।

यात्रा मार्ग का निरीक्षण भी करेंगे अधिकारी

बैठक के बाद अधिकारियों की टीम स्वयं यात्रा मार्ग का निरीक्षण करेगी। इस दौरान मार्ग की स्थिति, सफाई व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं और अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि कोई भी कमी तुरंत दूर की जाए ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

सुरक्षा और सुविधा पर रहेगा विशेष फोकस

दीपक बिजल्वाण ने कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इसके लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें हर आवश्यक स्थान पर तैनात रहेंगी। साथ ही, आपदा प्रबंधन की टीमों को भी हाई अलर्ट पर रखा जाएगा। घोड़ा-खच्चर और पालकी सेवाओं का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष मॉनिटरिंग की जाएगी।

चारधाम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

गौरतलब है कि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। बैठक में यात्रा मार्ग पर यात्री सुविधाओं, चिकित्सा सेवाओं, आपदा प्रबंधन और ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )