
राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, कांग्रेसियों ने कहा- पहले से की गई थी तैयारी
रायबरेली। शहर के हरचंदपुर इलाके में कल एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया जब राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह के समर्थकों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले को रास्ते में रोक लिया। समर्थकों की तरफ से “राहुल गांधी वापस जाओ” जैसे नारे लगाए गए। इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक हुई है।
कांग्रेस का कहना है कि विरोध पूर्व नियोजित था और प्रशासन को इस तरह की घटना की सूचना पहले से होनी चाहिए थी। उनके अनुसार, पुलिस और सुरक्षा विभागों की लापरवाही के चलते राहुल गांधी की सुरक्षा खतरे में पड़ गई।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा विशेष सुरक्षा बलों (एलआईयू) की भूमिका और तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। प्रशासन की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है। घटना के बाद इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।