Trending News

ADR रिपोर्ट: 4,340 करोड़ के चंदे के साथ भाजपा शीर्ष पर, कांग्रेस को मिले इतने करोड़

ADR रिपोर्ट: 4,340 करोड़ के चंदे के साथ भाजपा शीर्ष पर, कांग्रेस को मिले इतने करोड़

नई दिल्ली : चुनाव सुधारों पर नजर रखने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ताजा रिपोर्ट में भाजपा को वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा चंदा मिलने वाला दल बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा को कुल 4,340.47 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जो कि छह राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 74.57% है। दिलचस्प बात यह है कि भाजपा ने इसका केवल 50.96% (2,211.69 करोड़ रुपये) खर्च किया

वहीं, कांग्रेस को 1,225.12 करोड़ रुपये की आय हुई, जिसमें से उसने 83.69% (1,025.25 करोड़ रुपये) खर्च कर दिए

चुनावी बॉन्ड से किसे कितना मिला?

राजनीतिक दलों की आय का बड़ा हिस्सा चुनावी बॉन्ड के जरिए आता है। रिपोर्ट के अनुसार:

  • भाजपा को 1,685.63 करोड़ रुपये
  • कांग्रेस को 828.36 करोड़ रुपये
  • आम आदमी पार्टी (AAP) को 10.15 करोड़ रुपये

इन तीनों राष्ट्रीय दलों ने कुल 2,524.13 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड के जरिए जुटाए, जो उनकी कुल आय का 43.36% है।

कुल 4,507 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड भुनाए गए

रिपोर्ट के मुताबिक, विभिन्न राजनीतिक दलों ने 4,507.56 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड भुनाए। इसमें से राष्ट्रीय दलों का हिस्सा 55.99% (2,524.13 करोड़ रुपये) रहा

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS Wordpress (0) Disqus (0 )