
UKSSSC पेपर लीक पर कांग्रेस का सरकार पर हमला, पूछा कब होगी CBI जांच और मर्तोलिया की बर्खास्तगी
देहरादून: उत्तराखंड में यूके ट्रिपल एससी परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के रद्द होने की घोषणा के बाद प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार और भाजपा पर युवाओं के साथ विश्वासघात का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि 21 सितंबर को हुई इस परीक्षा के पेपर लीक को सरकार ने शुरू में नकारा और इसे मामूली नकल का मामला बताया। इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे युवाओं को ‘अर्बन नक्सल’, ‘देशद्रोही’, ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ और ‘नकल जिहादी’ जैसे अपमानजनक शब्दों से नवाजा गया। धस्माना ने मांग की कि सरकार और भाजपा को युवाओं से माफी मांगनी चाहिए।
धस्माना ने कहा कि एकल सदस्य जांच आयोग की सिफारिश पर पेपर रद्द कर दिया गया, लेकिन सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कब शुरू होगी, जिसकी सिफारिश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थी। साथ ही, यूके ट्रिपल एससी के अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल पेपर रद्द करना पर्याप्त नहीं है। कांग्रेस की मांग है कि सीबीआई जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में शुरू हो और नकल माफिया के संरक्षकों का पर्दाफाश हो। धस्माना ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह मांगें पूरी नहीं कीं, तो कांग्रेस अपना आंदोलन और तेज करेगी।
केदारनाथ धाम में वीवीआईपी श्रद्धालुओं से दर्शन के लिए रिश्वत लिए जाने के आरोपों पर धस्माना ने इसे अत्यंत गंभीर मामला बताया। उन्होंने कहा कि आम श्रद्धालुओं को दर्शन में हो रही परेशानियों और खराब सुविधाओं पर सरकार को तत्काल ध्यान देना चाहिए। इस मुद्दे पर वे मुख्यमंत्री और सरकार से बात करेंगे।