Trending News

उत्तराखंड : घुत्तू के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंच सीएम धामी

उत्तराखंड : घुत्तू के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंच सीएम धामी

उत्तराखंड : घुत्तू के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंच सीएम धामी

टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र घुत्तू पहुंचे और प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि घुत्तू में अतिवृष्टि/बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है।

कई मकान और मवेशी आपदा की जद में आए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को आपदा प्रभावितों को तत्काल सहायता देने, आपदा संभावित क्षेत्रों में आपदा क्षति का आंकलन करने तथा आपदा से क्षतिग्रस्त पुनर्निर्माण के कार्यों को तत्काल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुनर्निर्माण कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी, आपदा से हुए नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द करने के प्रयास किए जाएंगे।

ग्रामीणों की शिकायत पर घुत्तू हाइड्रो पॉवर से मकानों को हो रहे नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को पुनः परीक्षण करवाने के निर्देश दिए। भिलंगना ब्लाक के घुत्तू क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से कई गांवों में भारी नुकसान हुआ है। साथ ही कई अन्य क्षेत्रों में भी बारिश से भारी नुकसान हुआ था।

वहीं, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि 21 अगस्त की रात्रि को हुई अतिवृष्टि से तहसील घनसाली क्षेत्र घुत्तू क्षेत्र में 29 भवनों को क्षति पहुंची है। 6 भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त तथा 23 भवन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। अभी तक लगभग 9 क्षतिग्रस्त मकानों का 10 लाख से अधिक सहायता राशि दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि आंशिक क्षति भवनों के लगभग 20 परिवारों के लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा राहत शिविरों में रखा गया है। आपदा से 17 पशु हानि हुई है, जिसमें नियमनुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। लगभग 24 पेयजल लाइनों को क्षति पहुंची है। साथ ही विद्युत लाइनों, सड़क, पुलिया आदि अन्य परिसंपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है।

अभी तक 450 परिवारों की कृषि क्षति का आंकलन कर लिया गया है। तीन-चार गांवों का सड़क मार्ग से संपर्क कटा हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा से मलेथी, चंदला, गवाणा मल्ला, गवाणा तल्ला, कैलबागी, देवलंग, जोगियाणा, गंगेरी, चक्रगांव, मलेथा, रानीढांग, पंजा, मेंडू सिंधवाल, सांकरी, लोम, समणगांव, मिसवाली, भाट्गांव, अंकवाण गांव, रैतगांव, भेलुन्ता आदि कई गांवों में काफी नुकसान हुआ है।

 

उत्तराखंड : घुत्तू के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंच सीएम धामी

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )