Trending News

सीएम धामी ने सिलक्यारा पहुंचकर मौके का लिया जायजा, कहा – सुरंग में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालना पहली प्राथमिकता

सीएम धामी ने सिलक्यारा पहुंचकर मौके का लिया जायजा, कहा – सुरंग में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालना पहली प्राथमिकता

सीएम धामी ने सिलक्यारा पहुंचकर मौके का लिया जायजा, कहा – सुरंग में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालना पहली प्राथमिकता

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है। घटना के बाद से ही लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे मुख्यमंत्री ने आज पूर्वाह्न सिलक्यारा पहुंचकर मौके का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बचाव एवं राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न हो, इसके लिए लगातार निगरानी की जाए।

मुख्यमंत्री धामी ने सुरंग में पहुंचकर अधिकारियों से हादसे के सम्बंध में पूरी जानकारी ली। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग में मलबा हटाने का काम तेजी से जारी है। पूरी रात रेस्क्यू चला है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, रेलवे और विशेषज्ञों की टीमें मौके पर जुटी है। सुरंग में फंसे लोग पूरी तरह ठीक हैं और उनसे बात भी हो रही है।

उन्होंने प्रभावितों के परिजनों को आश्वस्त किया कि सुरंग में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालने के लिए राज्य और केंद्र दोनों सरकारें गंभीर हैं। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रेलमंत्री ने भी इस सम्बंध में बात की है। प्रधानमंत्री ने बचाव और राहत कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए प्रदेश सरकार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पूरी तरह आश्वस्त हैं कि सुरंग में चल रहा रेस्क्यू जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और वहां फंसे सभी 40 लोगों को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

The post सीएम धामी ने सिलक्यारा पहुंचकर मौके का लिया जायजा, कहा – सुरंग में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालना पहली प्राथमिकता first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

सीएम धामी ने सिलक्यारा पहुंचकर मौके का लिया जायजा, कहा – सुरंग में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालना पहली प्राथमिकता

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )