Trending News

बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे CM धामी, कहा- सरकार ने लिए जनकल्याणकारी फैसले

बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे CM धामी, कहा- सरकार ने लिए जनकल्याणकारी फैसले

बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे CM धामी, कहा- सरकार ने लिए जनकल्याणकारी फैसले

दिल्ली : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित विनोद नगर वॉर्ड स्थित बद्रीनाथ मंदिर में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान-यज्ञ आयोजन समिति द्वारा आयोजित श्रीराम कथा के 18वें धार्मिक महा-आयोजन में शामिल हुए।

सीएम धामी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि आज उन्हें श्रीराम कथा का साक्षी बनने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन है। यदि हम उनका अनुसरण कर जीवन मार्ग पर कुछ कदम भी चल पाए तो इस जीवन को सार्थक बना लेंगे।

सीएम ने कहा पिता से वनवास पाया तो उन्होंने बताया कि एक पुत्र का धर्म क्या होना चाहिए। भरत को गले लगा कर उन्होंने बताया कि एक बड़े भाई का धर्म क्या होना चाहिए। केवट और सुग्रीव से मिले तो उन्होंने बताया कि एक मित्र का धर्म क्या होना चाहिए। जब रावण से आमना-सामना हुआ तो भी उन्होंने बताया कि शत्रुता के बावजूद हमें कैसे धर्म का पालन करना चाहिए।

सीएम ने कहा जब राम राजा बनें तो भी उन्होंने बताया कि एक राजा का धर्म क्या होना चाहिए। इसीलिए वो मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए और आज भी हम कोई चाह रखते हैं तो राम राज्य की चाह रखते हैं। सीएम ने कहा कि भगवान राम के जीवन की एक-एक घटना और उनका प्रत्येक निर्णय हमें एक आदर्श व्यक्ति बनाने के लिए काफी हैं।

सीएम ने कहा भगवान राम के कृतित्व ने मुझे जीवन में सही राह चुनने में हमेशा सहायता की। उत्तराखण्ड का मुख्य सेवक के रूप में वे धर्म के मार्ग पर चलकर जो भी फैसले लेते हैं वे स्वयं ही समाजहित में सही हो जाते हैं। राज्य में UCC को लागू करने के लिए कदम उठाने, धर्मांतरण को रोकने, नकल रोकने, लैंड जिहाद रोकने, लव जिहाद रोकने के लिए जितने भी निर्णय लिए हैं, वे सब आज समाजहित में सही साबित हो रहे हैं।

बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे CM धामी, कहा- सरकार ने लिए जनकल्याणकारी फैसले

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )