Trending News

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में स्वच्छता अभियान का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में स्वच्छता अभियान का आयोजन

चिन्यालीसौड़: राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), रेड क्रॉस और रोवर-रेंजर्स इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्वयंसेवकों और अन्य छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो. प्रभात द्विवेदी ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए स्वच्छता और श्रमदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक आदत है जिसे हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए।

इस अभियान का नेतृत्व करते हुए, भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ. किशोर सिंह चौहान ने छात्रों से अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ जीवन की नींव है।

इस स्वच्छता कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक और कर्मचारी भी शामिल रहे, जिनमें डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. यशवंत सिंह पंवार, डॉ. भूपेश चंद्र पंत, डॉ. निशी दुबे, डॉ. नेहा बिष्ट, डॉ. आलोक बिजल्वाण, डॉ. आराधना राठौर, मंजू पांडे, डॉ. सुगन्धा वर्मा, डॉ. रजनी लस्याल, डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. मनोज बिष्ट, श्री अमीर चौहान, श्री सुनील रमोला, श्री सुनील गैरोला, श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्रीमती हिमानी और श्री संजय कुमार प्रमुख थे। सभी ने मिलकर महाविद्यालय परिसर को साफ-सुथरा बनाने में अपना योगदान दिया।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )