Trending News

उत्तराखंड ब्रेकिंग: एयरपोर्ट पर CISF जवानों ने टैक्सी चालक को बुरी तरह पीटा, टैक्सी संचालन ठप

देहरादून: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर CISF जवानों ने एक टैक्‍सी चालक को पीट दिया, जिसके विरोध में टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहनों का संचालन बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि देहरादून एयरपोर्ट पर दिल्ली नंबर की एक प्राइवेट कार में एयरपोर्ट से सवारी ले जाने को लेकर स्थानीय टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालकों ने विरोध जताया।

आरोप है कि उस वक्त मौजूद CISF के एक जवान ने वाहन को वहां से भेज दिया। जब स्थानीय टैक्सी चालकों ने इसका विरोध दर्ज कराया तो कुछ और CISF जवानों ने आकर टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालक को बुरी तरह से पीट दिया। इससे टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालक विरोध में उतर आए।

एक तरफा कार्रवाई से नाराज टैक्‍सी चालकों ने मारपीट की घटना के विरोध में एयरपोर्ट से टैक्सी संचालन बंद कर दिया, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घटना के बाद CISF के अधिकारी और स्थानीय पुलिस आक्रोशित वाहन चालकों को समझाने में लगी हुई है।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram