Trending News

Uttarkashi News: PM मोदी के दौरे की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

Uttarkashi News: PM मोदी के दौरे की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का दौरा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को नई गति मिलेगी और यह राज्य की समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए न केवल हर्षिल-मुखवा बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी

मुख्यमंत्री धामी के साथ मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरूगेशन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में चल रही तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री की यात्रा को सुव्यवस्थित और स्मरणीय बनाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम चाक-चौबंद रखे जाएं।

प्रधानमंत्री के दौरे का महत्व

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को वैश्विक पहचान मिलेगी और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले भी प्रधानमंत्री की उत्तराखंड यात्राओं से राज्य को बड़ी उपलब्धियां मिली हैं।

पर्यटकों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि

केदारनाथ धाम, माणा, आदिकैलाश की यात्राओं के बाद श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। इसी तरह, इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री की उपस्थिति के कारण राज्य में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक के पूंजी निवेश के एमओयू साइन हुए, जिनमें से अस्सी हजार करोड़ रुपये से अधिक की ग्राउंडिंग हो चुकी है।

जनसभा और प्रदर्शनी की तैयारी

मुख्यमंत्री ने हर्षिल में प्रस्तावित जनसभा स्थल, मंच और प्रदर्शनी क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड की संस्कृति और पारंपरिक धरोहर को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह यात्रा देवभूमि की आध्यात्मिकता और पर्यटन को वैश्विक पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगी।

गंगा मंदिर में पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री धामी ने मुखवा गांव में गंगा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने प्रधानमंत्री के भ्रमण के दौरान आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी, जिसमें स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्प और शीतकालीन पर्यटन स्थलों की झलक होगी, की तैयारियों का भी जायजा लिया।

साहसिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्रधानमंत्री के दौरे की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमांत क्षेत्र के अनछुए और अद्भुत पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए साहसिक पर्यटन गतिविधियों जैसे जादुंग, पीडीए तक मोटरबाइक और एटीवी-आरटीवी रैली तथा जनकताल एवं मुलिंगला तक ट्रैकिंग अभियानों को फ्लैग ऑफ करने की योजना बनाई गई है।

उत्तराखंड को मिलेगा आर्थिक लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से उत्तराखंड को पर्यटन और सांस्कृतिक दृष्टि से नई ऊंचाइयां मिलेंगी और राज्य की आर्थिक वृद्धि को बल मिलेगा।

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )