Trending News

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश: जनसेवा, सड़क मरम्मत, पेयजल आपूर्ति और वन अग्नि नियंत्रण पर करें फोकस

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश: जनसेवा, सड़क मरम्मत, पेयजल आपूर्ति और वन अग्नि नियंत्रण पर करें फोकस

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर जनसेवा और विकास कार्यों को लेकर निर्देश जारी किए। उन्होंने जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में पब्लिक सर्विस डिलीवरी, गड्ढा मुक्त सड़कों, सुचारू पेयजल आपूर्ति और वन अग्नि नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपदों में अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाए जाएं। खाद्य सामग्री की नियमित सैंपलिंग हो और बरसात से पहले रिवर ड्रेजिंग तथा नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाए। जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से जनता दरबार, तहसील दिवस और बीडीसी बैठकों का आयोजन हो। साथ ही, ब्लॉक स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएं। वन अग्नि नियंत्रण में तेजी लाने के लिए रिस्पांस टाइम को न्यूनतम किया जाए।

मुख्यमंत्री ने आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की और सभी संबंधित जिलों में कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा मार्गों पर सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्लान और श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि अगले 15 दिनों में सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जिलाधिकारी अपने जिले की प्रमुख समस्याओं की पहचान कर संबंधित विभागों की टीम बनाकर उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मचारियों का शीघ्र तबादला किया जाए।

ग्रीष्मकाल को देखते हुए पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आवश्यकता पड़ने पर पेयजल टैंकरों की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही, विद्युत आपूर्ति को भी सुचारू रखने के लिए सभी आवश्यक कदम पहले से सुनिश्चित करने को कहा गया।

मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ आम जनता तक पहुंचाने पर जोर देते हुए कहा कि इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय पर मिले।

इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर मुख्य सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन, एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल रहे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )